China की धौंस न चले, इसलिए AUKUS में जुड़ेगा जापान? जानें कैसा है ये संगठन
क्या आपने कभी ऑकस के बारे में सुना है? भारत के लिहाज से ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अहम संगठन है
AUKUS दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की सदस्यता वाला संगठन है, जिसमें जल्द ही जापान की एंट्री हो सकती है
दरअसल, China का मुकाबला करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया तीनों देश जल्द ही वार्ता करेंगे, ताकि जापान भी साथ आ जाए
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियाई देशों को धौंस से डराने वाले चीन के खिलाफ जापान AUKUS में जुड़ेगा
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भारत से भी AUKUS में शामिल होने को कह चुके हैं, हालांकि भारत बड़ी सावधानी से अपने कदम आगे बढ़ाता है
ऑकस (AUKUS Agreement) ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच एक सैन्य और सुरक्षा समझौता है
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका-ब्रिटेन के साथ जापान हाइपरसोनिक तकनीक पर काम करेगा, चीन AUKUS को खतरनाक कहता है
अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्बेल ने कहा— AUKUS का पनडुब्बी प्रोजेक्ट ताइवान के खिलाफ China की करतूतों को रोकने में मददगार रहेगा
खबर है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस में जापान के PM फुमियो किशिदा के साथ बैठक करेंगे