उत्तराखंड में UCC विधेयक पारित होने पर राज्य भर में जश्न, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड विधानसभा ने बुधवार को समान नागरिक संहिता यानि कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल को पास कर दिया है.
इस ऐतिहासिक कदम में उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
यूसीसी बिल में सभी नागरिकों के लिए एक समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानून स्थापित करना शामिल है.
इस खास मौके पर उत्तराखंड विधानसभा ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पारित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
विधानस से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की। साथ ही पटाखे भी फोड़े.
उत्तराखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी विधायकों ने ध्वनि मत से UCC का विधेयक पारित किया.
80 प्रतिशत सहमति के साथ यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. बिल पास होने के बाद सभी सदस्यों ने फिर सदन में जय श्रीराम (Jai Shree Ram) के जयकारे लगाए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, राज्य में काफी दिनों से कमेटी इसपर काम कर रही थी… समान नागरिक संहिता का विधेयक आज पारित हो गया है.