नमक की खानों में हुआ प्यार, मामला पहुंचा राजा के दरबार, फिर...

हम आपको हिमाचल प्रदेश की चर्चित लोक गाथाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जिंदू और देवकू की है

देश भर में द्रंग काले नमक की खदानों के लिए मशहूर है और राजा महाराजाओं के समय में यहां पर काफी व्यापार होता था

कहानी उस दौर की है जब मंडी में राजा का राज था. हिमाचल प्रदेश की मंडी के द्रंग (नगरोटा) गांव में जिंदू-देवकु का प्रेम परवान चढ़ा

देवकू की शादी द्रंग के भरथी नामक ब्राह्मण के साथ हुई थी. अक्सर देवकू पानी भरकर लाती थी और न जाने कब जिंदू पुरोहित के मन को भा गई

इस तरह से दोनों की मुलाकात हो जाती थी. इसी के साथ जीने-मरने की कसमे खाते हुए दोनों में आपसी प्रेम की निशानियों का आदान-प्रदान भी हुआ

लेकिन दोनों की प्रेम कहानी के बारे में सबको पता चल गया और अब सारे गांव में उनके इस तरह छिप-छिप कर मिलने की चर्चा होने लगीं

जिंदू-देवकू की ये प्रेम गाथा राजा के दरबार तक भी पहुंच गई थी

राजा ने देवकू को जिंदू से अपने प्रेम संबध खत्म करने के लिए कहा. साथ ही देवकू को सजा के तौर पर रोड़ी (पथ्तर) कूटने की सजा दी.

बाद में देवकू और जिंदू की कभी मुलाकात नहीं हुई और यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई