दुनिया भर के देशों की मुद्रा  वैल्यू अलग अलग देशों में अलग-अलग होती है. किसी देश में  पैसे की वैल्यू ज्यादा होती है तो किसी देश में बहुत कम.

कई देशों की करेंसी की कीमत भारतीय रुपये की तुलना में कम है. तो आइए जानते हैं उन सभी देशों के बारे में जहां आप जानें का प्लान बना सकते हैं.

वहीं पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू आप इसी से समझ सकते हैं कि 1 अमेरिकी डॉलर के बदले में आपकों 278 पाकिस्तानी रुपये मिल जाएंगे.

अगर आप अमेरिका जा रहें हैं तो वहां पर भारत के 100 रुपये की वैल्यू जान लीजिए. 

अमेरिका में भारतीय 100 रुपये की वैल्यू 1.19 डॉलर के करीब होती है.

भारतीय रुपये की कीमत वियतनाम (Vietnam) में सबसे ज्यादा है. यहां एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है

अगर आपके पास 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी (Vietnam) डोंग के 29,421 के बराबर है. 

इसके अलावा इंडोनेशिया में भी भारतीय रुपये की खूब कीमत है यहां पर एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है 

अगर यहां 100 रुपये के बदले आपको 18,811 इंडोनेशियाई रुपिया मिल जाएगा.