क्या आप भी करते हैं झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां, तो बना देगी आपको कर्जदार, तुरंत सुधारें 

AARIKA SINGH

झाड़ू से जुड़ी एक गलती आपको सिर से पैर तक कर्ज में डुबो सकती है, इसलिए इसे तुरंत सुधारना जरूरी है.

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. जिन घरों में झाड़ू का अनादर होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, झाड़ू से जुड़ी एक छोटी सी गलती भी कर्ज का बोझ बढ़ा सकती है. जानिए वह गलती क्या है.

वास्तु के अनुसार, संध्या के समय झाड़ू लगाना वर्जित है क्योंकि इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

जो लोग सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हैं, उनके सिर पर कर्ज का बोझ हमेशा बढ़ता रहता है.

किसी के घर से बाहर जाने के बाद तुरंत झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, खासकर जब वो व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण काम के लिए निकला हो.

इस आदत से उस व्यक्ति का काम बाधित हो सकता है और घर की सुख-समृद्धि पर भी असर पड़ता है.

कभी भी घर में टूटी-फूटी झाड़ू न रखें. इसे तुरंत हटा दें और नई झाड़ू से बदल दें.

टूटी हुई झाड़ू से सफाई करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे आर्थिक संकट और अन्य परेशानियां आती हैं.