इस जगह पर मादा अजगर ने हिरण को निगला, तस्वीर देख वैज्ञानिक हुए हैरान
एक अजगर कितना बड़ा जानवर निगल सकता है. क्या एक इंसान? या एक हिरण, चलिए सवाल को थोड़ा सटीक करते हैं. एक बर्मीज अजगर कितना बड़ा जानवर निगल सकता है?
इस सवाल का जवाब साइंटिस्ट्स क्या देंगे? हाल ही एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ क्योंकि एक वीडियो में उन्होंने अपनी आखों के सामने ऐसे अजगर की सीमाओं को प्रदर्शित करता हुआ देखा.
वे यह देखकर हैरान रह गए कि बर्मीज पायथन ने एक पूरे के पूरे हिरण को ही निगल लिया.
जर्नल रेप्टाइल्स एंड एम्फीबियन्स में बीते 22 अगस्त को प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला अजगर असल में 52 किलोग्राम की और 14.8 फुट लंबी मादा बर्मीज अजगर थी.
जबकि जिस हिरण को उसने निगला था, वह सफेद पूछ वाला हिरण था. यह ओडोसोइलियस वर्जीनियनस प्रजाति का हिरण है. इस हिरण का वजन 35 किलो था जो कि अजगर के भार का 67 फीसदी भार था.
हैरानी की बात यही थी कि वह अजगर के मुंह में समा कैसे गया. इसके लिए अजगर ने अपना मुंह बहुत ही ज्यादा फैला लिया था.
इसके लिए उसने अपने जबड़े को खोल कर उसे 93 फीसदी क्षमता तक चौड़ा कर लिया था.
बर्मीज अजगर को इतना बड़ा जानवर निगलते हुए देखकर वहां मौजूद वैज्ञानिक हैरान थे.
अध्ययन के मुताबिक पहले माना जाता था कि बर्मीज अजगर का मुंह ज्यादा से ज्यादा करीब 22 सेमी तक खुल सकता है. लेकिन उनमें से तीन का अध्ययन करने के बाद पाया कि यह सीमा करीब 26 सेमी तक होगी.