विनेश फोगाट ने इस रेसलर को हराकर हासिल की बड़ी कामयाबी
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने वूमेन्स 50 किलो भारवर्ग में देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में
विनेश ने कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को हराकर ये उपलब्धि हासिल की.
विनेश ने 50 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में गनिक्यजी को 10-0 से हराया.
इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को अपने देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा मिलेगा.
विनेश ने इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मैच में कोरियाई प्रतिद्वंद्वी मिरान चियोन को एक मिनट 39 सेकंड तक चले मुकाबले में हराया.
उनकी मजबूत पकड़ का विरोधी के पास कोई जवाब नहीं था.
अगले मुकाबले में उन्होंने 67 सेकंड में कंबोडिया की एसमानांग डिट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
अब सेमीफाइनल में जीत हासिल करके उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की.