सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसने सभी Golgappa Lovers सदमे में आ गए हैं. 

ये वीडियो झारखंड के गढ़वा शहर का है. जिसमें दो लोगों को गोलगप्पे तैयार करने के लिए पैरों से आटा गूंधते हुए देखा जा सकता है. 

मामला केवल इतने पर ही नहीं था. लोकल पुलिस का कहना है कि आरोपी गोलगप्पे के आटे में टॉयलेट क्लीनर और यूरिया खाद भी डालते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल इस वीडियो में ये आरोपी सिर्फ पैरों से आटा ही नहीं गूंध रहे थे, बल्कि गोलगप्पे के आटे में टॉयलेट क्लीनर और यूरिया खाद भी मिला रहे थे. 

दोनों आरोपी गोलगप्पे की दुकान चलाते हैं. पैरों से गूंधा जा रहा आटा गोलगप्पे बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाना था. 

जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लोग इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अंशु और राघवेंद्र के रूप में हुई है. वहीं, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति अरविंद यादव है, जो दोनों का मौसेरा भाई है. 

अरविंद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका दोनों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने दोनों का पैर से आटा गूंधते वक्त वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से सफेद रंग का पदार्थ मिला है. शक है कि वो फिटकरी है जिससे पानी खट्टा हो जाता है.

पदार्थ को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया है. आरोपियों ने खुद पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो स्वाद बढ़ाने के लिए गोलगप्पे के आटे में टॉयलेट क्लीनर और यूरिया खाद भी मिलाते थे.