विराट कोहली बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीरे 9,000 रन बनाने वाले भारतीय

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 9,000 टेस्ट रन पूरे किए.

यह उपलब्धि उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हासिल की. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने.

इससे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने 9,000 रन का आंकड़ा पार किया था.

हालांकि, कोहली (197) पारी के हिसाब से सबसे धीरे 9,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त किया. इसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था.

तीसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 231/3 था. सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं.

कोहली और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. इससे भारत ने पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद वापसी की.