Volcano Eruption: कहां फटा ये ज्वालामुखी, जिसने समंदर में नया टापू बना दिया

आपने कभी ज्वालामुखी में विस्फोट होते देखा है? उसके अंदर से क्या-क्या बाहर निकलता है?

एशिया के कई देश ऐसे हैं, जहां सालभर कोई न कोई ज्वालामुखी से लावा बाहर आता रहता है और विस्फोट होता है

Japan के इवो जिमा द्वीप पर कुछ दिन पहले एक ज्वालामुखी फिर से फट गया, जिससे राख और अन्य सामग्री आसमान में फैल गई

तस्वीर में दिख रहा ये द्वीप Japan की राजधानी Tokyo से 970 किमी दूर है

सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धुएँ का गुबार निकलते देखा जा सकता है

जापान में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से राख और धुआं आसमान में 200 मीटर ऊंचाई तक पहुंच गया

यहां दूसरे Volcano ने नया आईलैंड बना दिया, इवो जिमा द्वीप पर ज्वालामुखी का विस्फोट 9 नवंबर को देखा गया था