दुनिया के सबसे ठंडे देशों में से एक आइसलैंड में ज्वालामुखी फट गया है

यह ज्वालामुखी आइसलैंड के ग्रिंडाविक में सबसे ज्यादा आबादी वाले इलाके में सोमवार को फटा

ग्रिंडाविक आइसलैंड की राजधानी रेक्येविक से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है..जहां कोहराम मचा हुआ है

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ज्वालामुखी (Volcano erupts) फटने से पहले यहां पिछले 1 महीने में हजारों भूकंप दर्ज किए गए 

ज्वालामुखी उद्गम के कारण ग्रिंडाविक में जमीन फट गई, वहां करीब 3.5 किलोमीटर लंबी दरार पड़ चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है

इस दरार से लावा लगातार 100-200 स्क्वायर मीटर प्रति सेकंड की दर से बह रहा है और भयंकर आग धधक रही है

CNN की ये फुटेज आइसलैंड में उस जगह की है, जहां ज्वालामुखी फटा है

यह तस्वीर हेलिकॉप्टर से ली गई है, इसमें दरार से लाल-लाल लावा बहता नजर आ रहा है

नवंबर में ग्रिंडाविक की जमीन के नीचे 10Km लंबाई में लावा बह रहा था, यह सतह से करीब 800 मीटर नीचे था

पिछले 2 साल में इस क्षेत्र में करीब 4 ज्लावामुखी फट चुके हैं...मार्च 2021 में भी यहां विस्फोट हुआ था

अच्छी बात ये थी कि भूकंप की चेतावनियों के बीच वहां से 4 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था