बहुत से लोगों के पास धन आता है, लेकिन रुकता नहीं है. वहीं बहुत से लोग मेहनत करते हैं, लेकिन धन की कमी हमेशा बनी रहती है आज हम आपको केसर के उपाय के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बेशुमार धन-दौलत पा सकते हैं.

BY- Shalini

तिरुपति बालाजी में भगवान का केसर स्नान होता है. केसर में जल डालकर किसी भी देवता का अभिषेक करते हैं तो वे देवता आपको धन देने के लिए बाध्य हो जाते हैं. उनको धन देना ही पड़ता है. इस उपाय को करने से आपको जबरदस्त धन मिलेगा. 

BY- Shalini 

धन की देवी लक्ष्मी हैं, लेकिन वे चंचला हैं. वे एक स्थान पर ज्यादा समय तक ठहरती नहीं हैं. इस वजह से आपको स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति का उपाय करना चाहिए.

BY- Shalini 

कहा जाता है कि कुबेर देवताओं के धनपति हैं. उनके पास अकूत धन और संपदा है.

BY- Shalini 

 कुबेर की मूर्ति को किसी थाली में रख लें. फिर केसर के पानी से कुबेर का जलाभिषेक करें. इससे कुबेर प्रसन्न होंगे और आपके धन-संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है.

BY- Shalini

आप धन प्राप्ति के लिए कुबेर के इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

BY- Shalini 

इस मंत्र से आप अष्टलक्ष्मी और कुबेर दोनों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

BY- Shalini