गाजा में जारी रहेगी जंग! जानें इजरायल ने ऐसा क्यों किया 

पिछले माह अक्टूबर से शुरु गाजा युद्धविराम पर बड़ा संकट मंडराता दिख रहा है

इजराइल ने बंधकों की रिहाई पर काहिरा वार्ता से इनकार किया कर दिया है

 इजरायल ने युद्धविराम और गाजा से बंधकों की रिहाई के संबंध में चर्चा के लिए काहिरा में अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने का फैसला किया है

ऐसे में यह जंग अभी लंबी चल सकती है

इजरायल के इस फैसले की वजह हमास द्वारा इजरायल की दो प्रमुख मांगों की उपेक्षा करना बताया जा रहा है

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया के साथ मिलकर यह निर्णय लिया है

यह भी कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटों के भीतर कोई समझौता नहीं हो सकता है

फिलहाल जब तक हमास इजरायल की मांगे पूरी नहीं करता तब तक इस जंग के थमने के आसार नहीं दिखाई देते

वहीं इस जंग के कारण गाजा के हालात बदतर होते जा रहे हैं