हम जांच चाहते हैं...पाकिस्तान के चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी पर बोला अमेरिका?

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.  

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन ने अपनी जीत का दावा करते हुए सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. 

इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को अपनी कानूनी प्रणाली माध्यम से हुए चुनाव में अनियमितताओं के दावों की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए.  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब पूछा गया, "आपने कहा कि आप पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है. 

लेकिन पाकिस्तान की नई सरकार पर चुनाव में धोखाधड़ी और अनियमितताओं का आरोप लगा है. इस पर आपकी क्या राय है?" 

इसका जवाब देते हुए मैथ्यू मिलर ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान में अभी तक कोई नई सरकार बनी है. मेरा मानना है कि सरकार बनाने को लेकर अभी चर्चा चल रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की जनता जिसे भी अपना प्रतिनिधित्व चुनेगी. हम उस सरकार के साथ काम करेंगे. जहां तक धोखाधड़ी के दावों का सवाल है. हम इसकी पूरी जांच चाहते हैं."

इमरान खान और पार्टी सिंबल की गैर-मौजूदगी में पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 100 से अधिक सीटें जीतने में सफल रही.  

वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को फाइनल नतीजे में 72 सीटें मिली हैं.