चिलचिलाती गर्मी के बीच बदले मौसम के मिजाज, दिल्ली-NCR में अचानक हुई बारिश

उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 52 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.

ऐसे में बुधवार को दिल्ली में दोपहर बाद मौसम सुहाना हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. साथ ही झमाझम बारिश भी हो रही है.

दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. बुधवार को रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है.

दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में तापमान 52.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ऐसे में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मानसून आ सकता है.

इस दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है.

मानसून की शुरुआत के साथ ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.