दिल्ली में प्रदूषण से मिलेगी राहत? IMD ने दिया ताजा अपडेट
देशभर के कई राज्य जहां वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में लगातार मध्यम से भारी बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है कि 10 नवंबर से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश आसार हैं
बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 98 से 47 प्रतिशत दर्ज किया गया.
तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 9 नवंबर को भारी बारिश का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11 और 12 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ जिले में 10 नवंबर हल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं 10 नवंबर को दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में इस 8 नवंबर से 10 नवंबर तक बर्फबारी के आसार हैं. वहीं तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में (11 नवंबर) को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.