अमेरिका में एक झील से मछुआरे को ऐसी अनोखी मछली मिली है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
दरअसल, मछुआरे को एक दक्षिण अमेरिकी पिरान्हा मछली मिली, जिसके दांत एकदम इंसानों की तरह हैं.
इस मछली पर बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गई है. इस मछली का नाम पाकू है.
यह अनोखे दांत वाली मछली मछुआरे को 25 अगस्त को सैनफोर्ड की लेक मेरेडिथ में मिली और अब इसे लेक मेरेडिथ एक्वाटिक एंड वाइल्डलाइफ म्यूजियम में रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक, पाकू दक्षिण अमेरिका के मीठे पानी के निकायों में रहती है और यह एक शाकाहारी मछली है.
मछली की यह प्रजाति 6.5 इंच लंबी होने के साथ-साथ 39.91 किलोग्राम तक बढ़ती है.
अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, पाकू को पहली बार 1980 के दशक में देखा गया था. तब से इसे 47 राज्यों में पकड़ा जा चुका है.
पिछले साल अगस्त में ही ओक्लाहोम के एक 11 वर्षीय लड़के को अपने घर के पीछे तालाब में एक पाकू मिली थी.
इसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं