अपने ही परिवार को मौत के मुंह में धकेल देती हैं व्हेल मछलियां, जानें वजह
समुद्र में पाई जाने वाली व्हेल मछली को लेकर अभी तक तमाम ऐसे रहस्य हैं, जिनके बारे में पता नहीं लगाया जा सका है.
पिछले साल जुलाई महीने में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्री तट पर करीब पचास व्हेल मछलियां मृत पाई गईं थीं.
जिसके बाद तमाम तरह की चर्चाएं और जलीय जंतुओं पर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक इसका कारण पता करने में जुट गए थे.
कहा जाता है कि जब समंदर में बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं तो कई बार व्हेल मछलियां पानी की लहरों के साथ किनारों पर आ जाती हैं...
...तट पर पहुंचने के बाद वजन ज्यादा होने के चलते वे दोबारा पानी में नहीं जा पाती हैं.
इस दौरान व्हेल मछली अपनी मदद के लिए दूसरी व्हेल मछलियों को संदेश भेजती हैं.
संदेश मिलने पर व्हेल मछलियों का झुंड बचाने के लिए निकल पड़ता है.
व्हेल मछलियां जैसे ही किनारों पर पहुंचती हैं तो तड़पने लगती हैं और थोड़ी ही देर में उनकी मौत होने लगती है.
व्हेल मछलियों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं को लेकर कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये मछलियां डिहाइड्रेशन और हीट की वजह से मरने लगती हैं.