क्या आपने Remote Job के बारे में सुना है? रिमोट जॉब वो जॉब है जिसमें काम किसी ऐसे स्थान पर किया जाता है जो हायरिंग कंपनी के स्वामित्व/संचालन में नहीं होता
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी जगह पर रहकर नौकरी करने (Remote Jobs) से व्यक्ति का शेड्यूल नियंत्रित रहता है, आने-जाने में खर्च हो रहा समय-पैसा बचता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
हालांकि, इसके नुकसानों में आइसोलेशन (लोगों से बातचीत सीमित हो जाना), काम व निजी जिंदगी में संतुलन बनाए रखने में परेशानी और तकनीकी समस्याएं शामिल हैं.