महाकुंभ में गणतंत्र दिवस पर 'संगम की रेती' को लेकर क्या है तैयारी? जानें
योगी सरकार के नेतृत्व में महाकुंभ-2025 में 16 जनवरी से 'संस्कृति का महाकुंभ' प्रारंभ हो चुका है.
इसके 11वें दिन गणतंत्र दिवस पर अध्यात्म व भारतीय संस्कृति के साथ देशभक्ति की त्रिवेणी में भी श्रोता डुबकी लगाएंगे.
संस्कृति विभाग की तरफ से 26 जनवरी को भी चारों पंडाल (गंगा, यमुना, सरस्वती व त्रिवेणी) में प्रस्तुतियां होंगी.
गंगा पंडाल पर मुख्य कार्यक्रम बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम का होगा, जिनके गीतों का आनंद दर्शक उठाएंगे.
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर महाकुंभ में देशभक्ति से जुड़े भी विविध आयोजन होंगे.
एक तरफ जहां फरुआही, बिरहा, आल्हा के जरिए उत्तर प्रदेश की ग्रामीण संस्कृति से देश-विदेश के श्रद्धालु परिचित होंगे.
वहीं कुचिपुड़ी, वायलिन, शास्त्रीय गायन-वादन-नृत्य की आनंद गंगा में भी गोते लगाएंगे.
गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी संस्कृति विभाग ने कर ली है.