नेतन्याहू से दोस्ती में दरार पर ये क्या बोल गए बाइडेन?
हमास के खिलाफ युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती में दरार सामने आई है.
ये बात खुद बाइडेन ने सोमवार को स्वीकार की.
उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपने जटिल संबंधों की ओर इशारा किया और कहा, पीएम एक 'मुश्किल स्थिति' में हैं और दोनों के बीच वर्षों से और वर्तमान में मतभेद हैं.
बाइडेन यहां यहूदी हनुक्का उत्सव के लिए व्हाइट हाउस के एक स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपने दशकों पुराने संबंधों को भी याद किया.
उन्होंने नेतन्याहू का उपनाम लेते हुए कहा, मेरा आपके प्रति स्नेह है. लेकिन मैं तुम्हारी एक बड़ी बात से सहमत नहीं हूं जो तुम्हें कहना पड़ी.
बाइडेन ने आगे कहा, आज भी लगभग वैसा ही है. इजरायल एक 'मुश्किल स्थिति' में है और 'कुछ इजरायली नेतृत्व के साथ मेरे मतभेद हैं.'
उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि दोनों के बीच क्या मतभेद हैं.
हालांकि हाल के हफ्तों में उन्होंने हमास के खिलाफ मौजूदा युद्ध और फिलिस्तीनियों के साथ व्यवहार जैसे मुद्दों को उठाया है और आपत्ति जताई है.