'देश को गुलाम बनाने...', ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान? 

किसी भी समझौते से इनकार करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह उन ताकतों के साथ

किसी भी बातचीत में शामिल होने के बजाय और 9 साल जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने देश को ‘गुलाम’ बनाया है.

अपने संदेश में इमरान खान ने देश पर ‘सबसे खराब तानाशाही’ थोपे जाने पर रोशनी डाली और

अर्थव्यवस्था, शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका पर इसके हानिकारक असर की चेतावनी दी.

‘फर्जी और मनगढ़ंत मामले’ होने का दावा करने के साथ इमरान खान ने जरूरत पड़ने पर लंबे समय तक जेल में रहने का इरादा जताया.

इमरान खान ने एक बयान में कहा कि ‘अगर मुझे नौ साल या उससे अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहूंगा,

लेकिन मैं उन लोगों के साथ कभी कोई समझौता नहीं करूंगा जिन्होंने मेरे देश को गुलाम बनाया है.’

गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बाहर होने के बाद से इमरान खान को कई मामलों में सजा का सामना करना पड़ा है.

इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई को प्रभावशाली सेना के साथ उनके मतभेद के बाद चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.