चुनाव नतीजों के बीच इमरान की पार्टी ने ये क्या ऐलान कर दिया?
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.
इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक सीनियर नेता गौहर अली खान ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार बनाने की कोशिश करेगी.
क्योंकि उसने आम चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीती हैं.
बता दें कि इमरान खान फिलहाल पाकिस्तान के अदियाला जेल में बंद हैं.
हालांकि, चुनाव नतीजों के बीच इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों से संबंधित 12 मामलों में जमानत मिल गई है.
पाकिस्तान में गुरुवार को कुल 265 नेशनल असेंबली के चुनाव हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 250 से अधिक सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.
घोषित नतीजे के अनुसार, सबसे ज्याद 99 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इनमें से 91 उम्मीदवारों को इमरान समर्थित माना जा रहा है.
वहीं, नवाज शरीफ की PML-N को 69 और सहयोगी पार्टी PPP को 52 सीटों पर जीत मिली है.
इमरान खान की पार्टी के अंतरिम प्रमुख गौहर अली खान ने पाकिस्तान में सभी संस्थानों से पार्टी के जनादेश का सम्मान करने का आह्वान किया है.
उन्होंने कहा है कि यदि शनिवार रात तक अन्य बचें सीटों के भी नतीजे घोषित नहीं किए गए तो पार्टी रविवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी.