PM मोदी से आधी रात क्या बात करना चाहते थे पाक पीएम इमरान?

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की 2019 में पाकिस्तानी हिरासत से रिहाई की कहानी तो सब जानते हैं.

पाकिस्तान में भारत के तत्कालीन उच्चायुक्त अजिय बिसारिया ने जल्द आने वाली अपनी किताब में इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है.

यह वर्णन खासा चौंकाने वाला है और भारत की आक्रामक प्रभावी कूटनीति का सबूत भी.

किसी भी पल भारत की तरफ से मिसाइल अटैक होने से घबराई पाकिस्तान सरकार ने आधी रात को बिसारिया के दरवाजे पर दस्तक दी ताकि बातचीत के जरिए स्थिति को शांत किया जा सके.

दरअसल पाकिस्तानी पीएम इमरान खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातचीत करना चाहते थे. यहां जिस रात की बात की जा रही है, उसे बाद में खुद पीएम मोदी ने कत्ल की रात कहा.

बिसारिया ने खुलासा किया कि उन्हें आधी रात को भारत में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त सोहेल महमूद का फोन आया, जिन्होंने कहा कि इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते हैं.

इसके बाद बिसारिया ने दिल्ली में लोगों से पूछताछ की और वापस महमूद से कहा कि पीएम मोदी इस समय उपलब्ध नहीं है और कोई भी जरूरी संदेश खुद उच्चायुक्त को दिया जा सकता है.

इमरान खान ने पाकिस्तान के फैसले की घोषणा करते हुए संसद में कहा कि उन्होंने शांति के हित में पीएम मोदी को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया.

दूतों ने भारत के विदेश सचिव को फोन करके बताया कि पाकिस्तान न केवल अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार है, बल्कि भारत के पुलवामा डोजियर पर कार्रवाई करने और आतंकवाद के मुद्दे को संबोधित करने के लिए भी तैयार है.