पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा कि गूंज उठे हॉल में ठहाके?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 8 मार्च को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले 'राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
जिसके बाद उन्होंने भारत मंडपम में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार प्रदान किया.
मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है."
प्रधानमंत्री मोदी की इस बात पर वहां मौजूद लोगों कि आवाज पूरे हॉल में गूंज उठी साथ ही लोगों ने तालियां बजाना भी शुरू कर दिया.
राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है.
इसकी शुरुआत सकारात्मक बदलाव लाने के लिए की गई है. इससे रचनात्मकता का उपयोग करने को बढ़ावा भी मिलेगा.
राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए सार्वजनिक सहभागिता भी देखी गई. पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे.
इसके बाद वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए.
इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया.