क्या आप जानते हैं कंप्यूटर, मोबाइल, पासवर्ड, लैपटॉप को हिंदी में क्या बोलते हैं?
भारत में सबसे ज्यादा हिंदी बोली जाती है. लेकिन, आज के समय में अंग्रेजी के शब्द काफी चलन में हैं, इसलिए कई लोगों को कई इंग्लिश शब्द का हिंदी में मतलब मालूम नहीं होगा.
हम अपनी जिंदगी में हर रोज कई अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, आज हम आपके लिए ऐसे कई हिंदी शब्द लेकर आए हैं, जिसका मतलब शायद आप नहीं जानते होंगे.
क्या आप जानते हैं कि हर दिन इस्तेमाल होने वाला शब्द पासवर्ड को हिंदी में कूटशब्द कहते हैं.
यूनिफॉर्म को हिंदी में गणवेश कहते हैं. रेलवे स्टेशन को लौह पश गामिनी विश्राम स्थल कहते हैं.
बैंक को अधिकोष, इंटरनेट को अंतराल, रेफ्रिजरेटर को शीतक यंत्र, एयर कंडीशनर को शीत ताप नियंत्रक कहते हैं.
वहीं, इंजिनियर को अभियांत्रिकी ड्राइवर को संचालक और पायलट को वायुयान चालक कहते हैं.
मोबाइल को सचल दूरभाष यंत्र, क्रिकेट को गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता कहते हैं.
कंप्यूटर को संगणक, लैपटॉप को हिन्दी में "सुवाह्य संगणक" या "नोटबुक" कहते हैं.
अंग्रेजी में बोले जाने वाले ये शब्द हिंदी में काफी अटपते लगते हैं, इसलिए कई अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल हम हिन्दी के वाक्यों में करते हैं.