रिटायरमेंट के बाद US में पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के बाद 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. उनके शपथ ग्रहण के साथ अमेरिका के 46वें प्रेसीडेंट जो बाइडेन रिटायर हो जाएंगे. 

लेकिन अब सवाल ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति रिटायर होने के बाद क्या करते हैं और उन्हें अमेरिका की सरकार की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है.

अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति अधिनियम वह मूल अधिनियम है जिसके तहत पूर्व राष्ट्रपतियों को उनकी राष्ट्र सेवा के लिए कई तरह के लाभ मिलते हैं. 

आमतौर पर पूर्व राष्ट्रपति को अन्य पूर्व सरकारी कर्मचारियों की तरह ही हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. लेकिन इसके लिए कम से कम 5 साल तक सरकारी कर्मचारी होना जरूरी है. 

सामान्य तौर पर यूएस के पूर्व राष्ट्रपति को सालाना पेंशन कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर मिलती जो 2024 में 246,424 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 13 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति को कुछ स्टाफ भी दिया जाता है. स्टाफ के लोगों को भी सरकारी खजाने में से सैलरी मिलती है. 

यूएस के पूर्व राष्ट्रपति को ऑफिस स्टाफ, सप्लाई, फोन, प्रिंटिंग सप्लाई, ट्रैवल खर्चे, स्वास्थ्य लाभ, सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं.

इस डेटा के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति को हर साल करीब 280000 डॉलर के करीब पेंशन मिलती है. यह रकम थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है. 

इसके अलावा अगर रिटायर राष्ट्रपति किसी सरकारी आयोजन के तहत यात्रा करते हैं, तो उसका खर्च सरकार करती है.