जब Zomato के CEO पत्नी के साथ खाना डिलीवर करने गए तो क्या हुआ?

ऐसा कई बार हुआ है कि अपने कारोबार को बेहतर ढंग से समझने के लिए किसी कंपनी के CEOs या मालिक अपरंपरागत तरीके अपनाते हैं.

कई बार तो ऐसा होता है कि बड़े अधिकारी या CEOs खुद को आम कर्मचारियों की जगह रखकर अपने कारोबार का जायजा लेते हैं.

ऐसा ही एक अपरंपरागत तरीका Zomato के Co-Founder और CEO Deepinder Goyal ने भी अपनाया है.

उन्होंने अपनी कंपनी की T-Shirt पहनी और गुड़गांव में खाना डिलीवर करने के लिए बाइक पर सवार हो गए.

उनके साथ उनकी पत्नी Grecia Munoz भी थीं, जिन्होंने हाल ही में अपना नाम बदलकर  Gia Goyal रख लिया है.

दीपिंदर ने इंस्टाग्राम पर अपने इस कारनामे की कई तस्वीरें भी शेयर कीं.

उन्होंने अपनी पत्नी, को टैग करते हुए लिखा, "कुछ दिन पहले ऑर्डर डिलीवर करने के लिए टीम बनाकर बाहर गया था."

एक तस्वीर में वे बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे मोबाइल फोन पर नज़र गड़ाए हुए हैं. कुछ तस्वीरों में वे ग्राहकों से बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं.

इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किये. कुछ लोग दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया मुनोज की तारीफ कर रहे थे, तो कुछ ने इस कदम की आलोचना की.

दीपिंदर गोयल ने 2008 में फूड डिलीवरी सर्विस ज़ोमैटो की सह-स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी वर्तमान कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर है.