EVM मशीन का Election के बाद क्या होता है? जानिए

मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी.

राजस्थान समेत 4 राज्यों की मतगणना आज यानी 3 दिसंबर को पूरी हो जाएगी. 

ईवीएम मशीन से वोटों की गिनती आसानी से और जल्दी पूरा हो जाती है. 

लेकिन मतगणना के बाद ईवीएम का क्या होगा? 

मतगणना के बाद ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रुम में रखा जाता है. 24 घंटे इस रुम की पहरेदीरी होती है. 

मतगणना के दिन स्ट्रॉन्ग रुम का ताला खोला जाता है. वहां से ईवीएम को मतगणना केंद्र ले जाया जाता है. 

चुनाव के नतीजे घोषीत होने के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रुम में रख कर रुम को सील कर दिया जाता है.

नतीजे घोषीत होने के 45 दिनों के भीतर उम्मीदवार दोबारा मतदान या मतगणना के लिए आवेदन कर सकता है.

इन 45 दिनों के बाद मशीन को स्ट्रॉन्ग रुम से स्टोरेज रुम में शिफ्ट कर देते हैं.