क्या आप जानते हैं कि भारत पाकिस्तान से कौन-कौन सी चीजें आयात करता है?
AARIKA SINGH
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई.
भारत ने इस कायराना हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए, अगले दिन पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में निर्णय लिया कि 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि अब समाप्त कर दी जाएगी.
इसके अलावा, पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का भी निर्णय लिया गया.
इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया, लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच सिर्फ सिंधु नदी पर ही नहीं, बल्कि आयात-निर्यात भी होता है.
तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें भारत पाकिस्तान से आयात करता है.
भारत पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल, सीमेंट, सेंधा नमक आयात करता है.
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान से पत्थर, चूना, ऑप्टिकल चश्मे, कॉटन, स्टील, कार्बनिक रसायन, मेटल कंपाउंड और चमड़े से बनी वस्तुएं भी आयात की जाती हैं.
पाकिस्तान से आने वाले फल कश्मीर के रास्ते दिल्ली के बाजारों तक पहुंचते हैं.