बारकोड क्या होता है, पहली बार इसका कब इस्तेमाल किया गया?

शहरों में आजकल हर जगह किसी शॉप, मॉल या शोरूम में खरीदे गए सामान का कई लोग बारकोड (Barcode) देखकर पेमेंट करते है

बारकोड होता क्या है और पहली बार इसका कब इस्तेमाल किया गया? आइए इस वेबस्टोरी में हम आपको बताएंगे

बारकोड (barcode) किसी उत्पाद के बारे में आंकड़े या सूचना को लिखने का एक तरीका है

यह बारकोड किसी उत्पाद (चीज) के बारे में पूरी जानकारी जैसे उसका मूल्य, उसकी मात्रा, किस देश में बना, किस कंपनी ने बनाया आदि दिया गया होता है

बारकोड को optical scanners की सहायता से पढ़ा जा सकता है, जिन्हें barcode readers भी कहते हैं..ये इंटरनेट से यूज होता है

आपने साबुन, तेल, क्रीम और अन्य घरेलू सामानों की पैकेट पर काली–काली लाइन्स को जरूर देखा होगा, इन्हें भी barcode कहा जाता है

1974 में अमेरिका के ओहियो सुपर मार्केट में खरीदारी के लिए बारकोड का पहली बार इस्तेमाल हुआ, तब च्यूइंग गम का पैकेट खरीदा गया था

जब भी आप किसी मॉल या शोरूम से सामान खरीदते हैं तो सामान का बिल बनाते समय सामान के Barcode को स्कैन किया जाता है

बारकोड को स्कैन करते ही उस प्रोडक्ट की सभी डिटेल कंप्यूटर पर आ जाती है और बिल बन जाता है