पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के रेसलिंग फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद से ही वह लगातार चर्चा में हैं.

शानदार प्रदर्शन करते हुए विनेश से 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इसी बीच फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.

दरअसल, कुश्ती के लिए तय 50 किलोग्राम वजन से 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल खेलने को नहीं मिला.

ऐसे में रेसलर विनेश फोगाट ने वजन कम करने के लिए ब्लडलेटिंग का सहारा लिया था. 

अब लोगों का मन में ये सवाल है कि आखिर ब्लडलेटिंग क्या है, जिससे वजन कम होता है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

शरीर से खून निकलवाने को ब्लडलेटिंग कहते हैं. इससे डिहाइड्रेशन, इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस, आयरन की कमी और खून में ऑक्सीजन फ्लो करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

रेसलर विनेश फोगाट ने ओलंपिक गोल्ड मेडल बाउट से पहले वजन घटाने के लिए कथित तौर पर खून निकलवाया था. 

एक्सपर्ट की मानें तो वजन घटाने के लिए ब्लडलेटिंग का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.