पाकिस्तानी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उनके यहां आर्थिक राजधानी कराची में दिमाग खाने वाला अमीबा सक्रिय हो गया है
सिंध स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया- एक शख्स पिछले 3 दिनों से बुखार और सिरदर्द से पीड़ित था, उसकी मौत हो गई है
Brain-eating amoeba दिमाग खाने वाला अमीबा नेगलेरिया फाउलेरी पाकिस्तान में 11 लोगों की जान ले चुका है
नेगलेरिया फाउलेरी भारत में भी मिला क्या? यहां हरियाणा राज्य के रोहतक और झज्जर जिले में मौजूद विभिन्न जल निकायों में ये पाया गया था
क्या अमीबा खाने से दिमाग में दर्द होता है? प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) के लक्षण अचानक सामने आते हैं, बहुत सिरदर्द, बुखार व उल्टी होती हैं