दिमाग खाने वाला अमीबा क्‍या होता है? इसने Pakistan में 11 लोगों को मारा

पाकिस्‍तान में इन दिनों एक ऐसी आफत आई है, जिससे बचने का उपाय डॉक्‍टर भी खोज रहे हैं

पाकिस्‍तानी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, उनके यहां आर्थिक राजधानी कराची में दिमाग खाने वाला अमीबा सक्रिय हो गया है

सिंध स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रवक्‍ता ने बताया- एक शख्‍स पिछले 3 दिनों से बुखार और सिरदर्द से पीड़ित था, उसकी मौत हो गई है

Brain-eating amoeba दिमाग खाने वाला अमीबा नेगलेरिया फाउलेरी पाकिस्‍तान में 11 लोगों की जान ले चुका है

Brain-eating amoeba जिस व्‍यक्ति पर आता है, उसे दो तीन दिन बुखार व सिरदर्द होता है

Naegleria fowleri दिमाग खाने वाले अमीबा का Scientific name है, इसका डोमैन Eukaryota होता है

नेगलेरिया फाउलेरी भारत में भी मिला क्‍या? यहां हरियाणा राज्य के रोहतक और झज्जर जिले में मौजूद विभिन्न जल निकायों में ये पाया गया था

क्या अमीबा खाने से दिमाग में दर्द होता है? प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) के लक्षण अचानक सामने आते हैं, बहुत सिरदर्द, बुखार व उल्‍टी होती हैं