यह Chill Guy एकदम शांत और निश्चल स्वभाव वाला कुत्ता है, जो हर परिस्थिति और जीवन की कठिनाइयों के बीच भी संयम और शांति बनाए रखने की हमारी इच्छा का प्रतीक है.
इसकी बेफिक्र मुद्रा और साधारण लुक इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक बेफिक्र जीवन जीना चाहिए. चाहे हालात जैसे भी हों, चिल गाय को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
\