China Girl क्या है? जिसने ली 70 हजार अमेरिकियों की जान, बाइडेन की ये डिमांड

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग APEC में भाग लेने अमेरिका पहुंचे थे.

यहां अपेक बैठक से अलग उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की.

इस बैठक के दौरान आपसी मतभेद के अलावा चीन और अमेरिका के बीच ‘फेंटानिल ड्रग’ पर भी बात हुई.

शी जिनपिंग से इस मुलाकात के दौरान बाइडेन ने फेंटानिल के उत्पादन पर अंकुश लगाने की सिफारिश की है.

बाइडेन ने जिनपिंग से उन चीनी कंपनियों पर अंकुश डालने का दबाव डाला जो इस ड्रग का निर्माण करती हैं.

दरअसल, इस ड्रग की ओवरडोज के कारण पिछले साल अमेरिका में 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, फेंटानिल ड्रग और उसे बनाने वाले केमिकल अमेरिका की धरती पर अवैध तरीके से आते हैं.

यह एक सस्ता सिंथेटिक ओपिऑइड ड्रग होता है. जो मॉर्फिन से 100 गुना और हेरोइन से 50 गुना ज्यादा नशीला होता है.

पेंसिल के नोक के बराबर की इसकी मात्रा काफी जानलेवा होती है.

इस ड्रग को अमेरिकी बाजार में कई नामों से जानते हैं लेकिन ‘चाइना गर्ल’ काफी फेमस है.