धरती के 2400 मीटर नीचे प्रयोगशाला बनाकर क्या खोज रहा चीन?

चीन आए दिन दुनिया को अपने हैरतअंगेज कारनामों से चौंकाता रहता है.

कभी आसमान में मानव निर्मित सूरज बनाने की कोशिश करता है तो कभी चांद पर बस्तियां बसाने की बात कहता है.

अब चीन ने दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला बनाई है. इसकी गहराई 2400 मीटर है यानी धरती से करीब 2.5 किलोमीटर नीचे है.

चीन ने इस प्रयोगशाला में काम करना भी शुरू कर दिया है. चीन दावा कर रहा है कि धरती की गहराई में वह 'डार्क मैटर' की तलाश में गया है.

डार्क मैटर वैज्ञानिकों के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है. माना जाता है कि पूरी दुनिया डार्क मैटर से बनी है.

वैज्ञानिक मानते हैं कि डार्क मैटर और डार्क एनर्जी की वजह से ही पूरा यूनिवर्स एक क्रम में बंधा हुआ है.

वैज्ञानिकों ने माना है कि चांद और सूरज के बीच का तालमेल भी डार्क मैटर की वजह से है, क्योंकि पूरे यूनिवर्स में इतना गुरुत्वाकर्षण है ही नहीं कि वो सभी ग्रहों, तारों को एक ऑर्बिट में बांध सकें.

चीन धरती के नीचे जिस प्रयोगशाला में काम कर रहा है, उसका नाम जिनपिंग लैब है और उसे बनाने में तीन साल का समय लगा.

डार्क मैटर की खोज के लिए दुनियाभर में अभी चीन से मुफीद जगह नहीं है, क्योंकि उनके पास सबसे उन्नत प्रयोगशाला है. इस लैब से धरती की गहराई में प्रयोगों के नए मोर्चे खुलने की उम्मीद है.

सिंघुआ के भौतिक विज्ञानी ने कहा कि हम जितनी गहराई में जाएंगे हम उतनी ही कॉस्मिक किरणों को रोक सकेंगे.