आजकल दुनियाभर में अजीबोगरीब बीमारियां और वायरस फैल रहे हैं, खासकर कोविड-19 के साथ कुछ ऐसे वायरस सामने आए हैं जिन्होंने लोगों को चौंका दिया है.
कुछ इसी तरह की बीमारी अफ्रीका के युगांडा में सामने आई है, जिसमें लोग नाचने और हिलने लगते हैं. इस इस वायरस का नाम डिंगा-डिंगा है.
बता दें कि ‘डिंगा डिंगा’ का अर्थ ‘नाचने जैसा हिलना’ है. यह रहस्यमयी बीमारी मुख्य रूप से युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले की महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित कर रही है.
जानें लक्षण फर्स्टपोस्ट इंग्लिश की एक रिपोर्ट के अनुसार, युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में एक अजीब वायरस पहली बार सामने आया है, जिसमें लोग नाचने और शरीर को अनियंत्रित रूप से हिलाने लगते हैं.
वायरस से प्रभावित लोगों को चलने और खड़े होने में परेशानी होती है. हालांकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन यह बीमारी अफ्रीका में तेजी से फैल रही है.