OMG: 'डंपस्टर डाइविंग' से इस शख्स ने कमाए 56 लाख, जानें क्या होता है यह

डंपस्टर डाइविंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने पिछले साल तकरीबन 56 लाख रुपये कमाए थे. 

शख्स को कूड़े में नगदी और सोने गहने जैसी महंगी चीजों के अलावा फ्रिज, आलमीरा और सोफे जैसे कीमती समान मिल चुके हैं. 

कूड़े के ढेर या लैंडफिल में कीमती चीजों और खाने लायक समानों को ढूंढना डंपस्टर डाइविंग कहा जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के 30 वर्षीय लियोनार्डो उरबानो रोजाना सुबह नाश्ता करने के बाद कूड़े के ढेर को छानने के लिए निकल पड़ते हैं. 

लियोनार्डो उरबानो डंपस्टर डाइविंग का काम तकरीबन 4 सालों से कर रहे हैं.

डंपस्टर डाइविंग के जरिए कमाए जाने वाले पैसों से लियोनार्डो उरबानो अपने खान-पान और किराए का भुगतान करते हैं.

लियोनार्डो उरबानो हर रोज सुबह साइकिल पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकल जाता है. 

उसकी नजरें सड़क किनारे मौजूद कचड़े की ढेर पर होती है. 

उरबानो को जैसे ही कचड़ा का ढेर नजर आता है वह उसे तुरंत खंगालने लगता है.