क्या है Ghibli? जो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, जानें इससे फोटो बनाने की तरीका
इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghibli आर्ट स्टाइल खूब ट्रेंड कर रहा है. ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि आखिर घिबली क्या है और Ghibli इमेज को कैसे जरनेट किया जा सकता है.
हाल ही में OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o यूजर्स के लिए पेश किया.
जिसके बाद कई यूजर्स ने अपनी फोटो को Ghibli इमेज में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
लोग अपनी फोटोज को Ai की मदद से घिबली इमेज में बदल सकते हैं. Ghibli इमेज, Ai टूल GPT-4o यूजर्स जनरेट कर सकते हैं.
चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने GPT-4o इमेज टूल जनरेटर लॉन्च किया. इस टूल की मदद से किसी भी इमेज को Ghibli स्टाइल में बदला जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो घिबली शब्द लीबियाई अरबी शब्द से लिया गया है. इसका मतलब 'गर्म रेगिस्तान' है. बता दें कि एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो का भी घिबली नाम है.
हयाओ मियाजाकी जो की जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर हैं उन्होंने एक स्पेशल तरह का एनीमेशन कार्टून फॉर्मेट को तैयार किया जिसे दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. इस इमेज फॉर्मेट स्टाइल को ही Ghibli कहा जाता है.
Grok एआई टूल की मदद से आप फ्री में Ghibli जैसी इमेज जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले X पर अकाउंट को लॉगइन करें.
इसके बाद लेफ्ट हैंड साइड पर दिख रहे Grok के आइकन को चुनें. नीचे की ओर अटेचमेंट के ऑप्शन को चुनते हुए फोटो को अटैच करें.
आप चाहें तो फोटो को सीधा कॉपी कर के पेस्ट भी कर सकते हैं. इमेज अटैच करने के बाद Convert to Ghibli लिखें. ऐसा करते ही Ghibli जैसी इमेज जनरेट हो जाएगी. हालांकि Ghibli का कॉपी राइट चैटजीपीटी के पास है.