पिछले लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ग्रे डिवोर्स के एक पोस्ट को लाइक किया है. जिसे लोग उनके तलाक से जोड़कर देख रहे हैं.

ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये ग्रे डिवोर्स क्या है ? जिसका चलन हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक तेजी से बढ़ रहा है. 

तलाक का यह पोस्ट ग्रे डिवोर्स के बारे में था. ग्रे डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है. पश्चिमी देशों में ग्रे डिवोर्स बेहद आम है.

Grey Divorce क्या है 50 वर्ष की उम्र के बाद अगर कोई कपल तलाक लेना चाहता है तो उनके लिए 'ग्रे तलाक' या 'सिल्वर स्प्लिटर्स' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. 

इस तरह के तलाक आज के समय में दुनिया भर में बढ़ रहे हैं. हालांकि इसके कारण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इसमें अचंभित करने वाला कोई भी कारण नहीं है. 

दरअसल ग्रे डिवोर्स में होता ये है कि जिस इंसान के साथ इतना लंबा वक्त बिताया हो, सुख-दुख, खुशियां परेशानियां साथ झेली हों, उससे अलग होना पड़ता है. 

ग्रे डिवोर्स लेने वालीं मशहूर हस्तियां एलिजाबेथ टेलर, जेफ बेजोस, मॉर्गन फ्रीमैन और रॉबिन विलियम्स जैसी कई मशहूर विदेश हस्तियों ने ग्रे डिवोर्स लिया है.

वहीं बात भारत की करें तो इस फेहरिस्त में कमल हासन, आमिर खान, अरबाज खान, आशीष विद्यार्थी और कबीर बेदी जैसे ढेरों नाम शामिल हैं.