कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नए संघीय बजट में मुसलमानों के लिए हलाल मोर्गेज (लोन) की घोषणा की है जिसे लेकर उनकी भारी आलोचना हो रही है.

दरअसल, जस्टिन ट्रूडो और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड ने 16 अप्रैल को 2024-25 का बजट जारी किया था, जिसमें अपने सपनों का घर खरीदने की इच्छा रखने वाले मुसलमानों के लिए हलाल लोन की घोषणा की गई.

उन्होंने घोषणा की कि मुसलमानों को होम लोन की सुविधा के लिए हलाल मोर्गेज दिया जाएगा. यह लोन पूरी तरह से शरिया कानून के तहत कार्य करेगा.

हलाल लोन शरिया कानून के अनुसार काम करेगा जिसमें लोन के पैसे पर ब्याज लेने की मनाही होती है.

हलाल लोन में पहले से मौजूद संपत्ति पर कर्ज लिया जाता है. इसमें व्यक्ति अपनी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर उस पर कर्ज लेता है.

इसके तहत किसी भी मुस्लिम को घर के लिए लोन दिया जा सकेगा. इस प्रक्रिया में शरिया कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी. क्योंकि शरिया कानून के तहत ब्याज लेना हराम है.

उधर, ट्रूडो सरकार की घोषणा के बाद लोगों में गुस्सा है. आरोप है कि किसी धर्म विशेष के प्रति झुकाव नहीं रखने वाले कनाडा देश में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.

ट्रूडो सरकार का मामले में कहना है कि लोगों को कर्ज लेने के लिए सुविधा को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है.

मुसलमानों के लिए ब्याज की रकम हराम है, इसलिए लोन को शरिया कानून के तहत दिया जाएगा. इसलिए इस प्रक्रिया को हलाल मोर्गेज नाम दिया गया है.