Israel Hamas War: क्या है इज़रायल का नया हथियार? जो हमास के लिए बना काल

इजरायल और हमास के बीच पिछले महीने ये युद्ध जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. 

इस बीच, इजरायल ने पहली बार आयरन बीम लेजर गन का इस्तेमाल किया है, जोकि हमास के लिए काल बन गया है.

यह मशहूर आयरन डोम की मिसाइलों से भी काफी सस्ता है और इसका निशाना भी अचूक है. इसे भविष्य का एयर डिफेंस सिस्टम भी माना जाता है.

माना जा रहा है कि वॉर जोन में पहली बार लेजर बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है.

यह सिस्टम ताकतवर लेजर लाइट के जरिए काम करता है और रास्ते में आने वाले ड्रोन्स और मिसाइल को मार गिराता है.

इस हथियार ने रॉकेट को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया. इजरायल आने वाले हमास रॉकेटों के खिलाफ आयरन बीम का परीक्षण करने की योजना बना रहा है.

हालांकि, अब जब इसकी सफल टेस्टिंग हो गई है, तो भी वह पूरी तरह से डेवलप करने में लगा हुआ है.

रक्षा प्रमुखों का लक्ष्य है कि आयरन बीम 2024 में पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लायक तैयार हो जाए. वर्तमान में सौ से अधिक इंजीनियर इस परियोजना पर काम कर रहे हैं.

राफेल ने कहा कि इसे कुछ सौ मीटर की दूरी से लेकर कई किलोमीटर तक की दूरी तक के खतरों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

मानना है कि सिस्टम जल्द ही पूरी तरह से चालू हो सकता है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत जल्द चालू हो जाएगा.