ये क्या? जिनपिंग के मुरीद हुए पुतिन, जल्द करेंगे रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को चीन दौरे पर जा रहे हैं. गाजा और यूक्रेन से तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति का एक साल के भीतर दूसरी बार चीन का दौरा होगा
अपने पांचवे कार्यकाल में प्रवेश करने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा होगी
इस दौरान पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई व्यापक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति 16 मई और 17 मई को चीन के दौरे पर रहेंगे
यात्रा से पहले चीनी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जिनपिंग सरकार की जमकर तारीफ की
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन संकट पर चीन की पीस पॉलिसी काबिले तारीफ है और हमे उस पर अमल जरूर करना चाहिए
हालांकि चीन की पीस पॉलिसी पर यूक्रेन समेत उसके समर्थक देश इत्तेफाक नही रखते
पुतिन ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि वह यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन की योजना का समर्थन करते हैं
उन्होंने कहा कि बीजिंग को इस बात की पूरी समझ है कि संकट के पीछे क्या छिपा है? पुतिन ने इस सप्ताह अपनी बीजिंग यात्रा से पहले चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि
रूस दो साल से अधिक पुराने संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत के लिए राजी है और चीन की पीस पॉलिसी उसे सही लगती है
पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा पिछले महीने सार्वजनिक की गई चीन की योजना और "सिद्धांतों" में संघर्ष के पीछे के कारकों को ध्यान में रखा गया है
पुतिन ने कहा, "यूक्रेन संकट को हल करने के लिए चीन के दृष्टिकोण पर हम सकारात्मक हैं. बीजिंग ने वास्तव में इसके मूल कारणों और इसके वैश्विक भू-राजनीतिक अर्थ को समझा है