सोशल मीडिया पर इस समय 'मेट गाला 2024' की चर्चा है. ये फैशन की दुनिया के मशहूर इवेंन्‍ट में से एक है. 

हर साल ये शो मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के तौर पर आयोजित किया जाता है. 

इस साल शो का आयोजन 6 मई सोमवार को हुआ था, लेकिन भारत के लोग इस शो को आज यानी 7 मई को देख सकते हैं. 

मेट गाला में जहां आलिया की शानदार हैंड-क्राफ्टेड फ्लोरल साड़ी का जलवा लोगों की नजरों पर जादू कर रहा है. 

वहीं फैशन की दुनिया के इस इवेंट से और भी सेलेब्स के शानदार, खूबसूरत और कुछ विचित्र आउटफिट आपको दिख जाएंगे.  

न्यू यॉर्क का मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, जिसे शॉर्ट में 'मेट' (Met) भी कहा जाता है, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है.  

इस म्यूजियम का एक कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट है, जो 1946 से पहले तक एक अलग इंस्टिट्यूट था. और इसका नाम 'म्यूजियम ऑफ कॉस्टयूम' आर्ट था.

वोग मैगजीन की एडिटर इन चीफ, एना विंटोर 1999 से मेट गला इवेंट की चेयरपर्सन हैं. इवेंट में सारी चीजें वहीं देखते हैं. 

साथ ही 250 से ज्यादा आउटफिट्स डिस्प्ले किए गए हैं, जिनमें से कईयों को साउंड स्केपिंग और डिजिटल एनीमेशन के जरिए रीक्रिएट किया गया है. 

मेट गाला 2024 के एक टिकट की कीमत 75 हजार डॉलर यानी 62 लाख रुपये से ज्यादा है. जबकि 10 सीट के एक टेबल का चार्ज 350 हजार डॉलर यानी 2 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा है.

कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट का जो महत्त्व है, उस हिसाब से उन्होंने मेट गाला का पूरा सेटअप डिजाईन कर रखा है. ये फैशन की दुनिया के वो इवेंट है, जहां फैशन का 'फ' जानने वाले हर एक शख्स की नजर है. 

यानी अगर आप एक डिज़ाइनर या फैशन ब्रांड हैं, और आपका डिजाईन या प्रोडक्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर है, तो वो दुनिया की हर आंख तक पहुंच सकता है. इन टिकटों से आने वाला सारा पैसा मेट गाला को ही जाता है.