क्या है Mouse Jiggler? जिसके चलते इस कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया

अमेरिकी बैंक वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने अपने यहां से करीब 1 दर्जन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

इन कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी की-बोर्ड एक्टिविटी के तहत कंपनी को धोखा दिया और कंपनी को लग रहा था कि वे काम कर रहे हैं.

यह सभी कर्मचारी इस वित्त बैंक की संपत्ति और निवेश प्रबंधन इकाई में काम करते थे. 

वेल्स फार्गो बैंक को जब यह बात पता चली, तो प्रबंधन ने इन कर्मचारियों को संबंधित विभाग से निकाल दिया.

वेल्स फार्गो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बैंक कर्मचारियों के साथ उच्चतम मानकों पर खरा उतरता है और इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ कंपनियों में ऐसे टूल्स डेवलप कर लिए हैं, जिनसे उन्हें आंखों की हरकत से पता लग जाता है कि कर्मचारी काम कर रहा है या नहीं.

कोविड 19 के बाद आई रिमोट वर्क पॉलिसी के चलते ये टूल लोकप्रिय हुए हैं. मगर, कर्मचारी ऐसे टूल्स का तोड़ निकालते रहते हैं.

माउस मूवर्स (Mouse Movers) और माउस जिगलर्स (Mouse Jigglers) ऐसे ही टूल्स हैं.

माउस जिगलर एक सॉफ्टवेयर या उपकरण है जिसका इस्तेमाल माउस एक्टिविटी बनाए रखने और कंप्यूटर को स्लीप मोड में जाने से रोकने के लिए होता है. 

कर्मचारी इस टूल का इस्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि कंपनी उनका स्क्रीन टाइम, की-बोर्ड यूज और क्लिक ट्रैक ना कर सके.