कई बार लोग अच्छा पैकेज, बेहतर कंपनी या सुविधाओं के लिए जॉब बदलते हैं. वे वर्तमान कंपनी में इस्तीफा देते हैं और दूसरी कंपनी ज्वाइन करते हैं.

वहीं कई लोग कंपनी से इस कदर परेशान हो जाता है कि वह दूसरी नौकरी मिले बिना ही इस्तीफा दे देता है. इस तरह के इस्तीफा को Naked Resignation कहते हैं. 

नेकेड रेजिग्नेशन का फैसला कर्मचारी तभी लेता है जब वह अपने काम, ऑफिस के माहौल से परेशान हो गया हो. उसे तत्काल मानसिक राहत की जरूरत हो. 

बिना नया जॉब खोजे नौकरी छोड़ने वाले लोगों को वित्तीय अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है तो सोच-समझ के फैसला लेना लें.

अगर किसी को नई नौकरी पाए बिना वर्तमान जॉब छोड़नी है तो उसे इस बात की योजना बना लेनी चाहिए कि पैसे कमाने के लिए आगे क्या करना है.

इसके लिए नेटवर्क बनाना और नौकरी करते समय नई भूमिकाएं तलाशने जैसे वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर लगने लगे कि उस कंपनी में आगे नौकरी नहीं की जा सकती है तो व्यक्ति को समय रहते नई नौकरी खोज लेनी चाहिए. इससे करियर में ब्रेक लगने से व्यक्ति बच जाता है.

कहा जाता है कि कई बार व्यक्ति नौकरी ना मिलने से भी वह परेशान होने लगता है और गलत कदम उठा लेता है.  

Naked Resignation जोखिम भरा होता है. जब कोई व्यक्ति वर्तमान जॉब छोड़ देता है तो बाद में उसे दूसरी नौकरी खोजने में परेशानी होती है.