क्या है न्यूयॉर्क का‘न्यू ईयर बाॅल ड्राप’, जिसे देखने दुनिया भर से आते हैं लोग
ऐसा ही अलग अंदाज देखने को मिलता है अमेरिका के न्यूयॉर्क में
क्या है न्यूयॉर्क का‘न्यू ईयर बाॅल ड्राप’, जिसे देखने दुनिया भर से आते हैं लोग
न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में 31 दिसम्बर की रात बहुत ही खास होती है
यहां पर होने वाले बॉल ड्रॉप इवेंट पर दुनिया भर की नजर रहती है
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की वन टाइम्स स्क्वायर इमारत पर रात के ठीक 12 बजे एक चमकती हुई गेंद बिल्डिंग के फ्लैगपोल से नीचे उतरती है और इसके साथ ही यहां नए साल की शुरूआत का जश्न मनाना आरंभ हो जाता है
न्यू ईयर ईव बाॅल को Waterford Crystal के नाम से भी जाना जाता है
‘न्यू ईयर बाॅल ड्राप’ का इतिहास लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है
बॉल ड्रॉप का मूल मकसद समय बीतने का संकेत देना होता था
सबसे पहली ‘टाइम बॉल’ इंग्लैंड के ग्रीनविच की रॉयल ऑब्जर्वेटरी में 1933 में लगाई गई थी