आप जानते हैं कि RSS क्या है, इसकी स्थापना कब और किसने की थी?

RSS यानी— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिसका आशय है— देशभक्त हिंदुओं का संगठन

इस संगठन की स्थापना 27 सितंबर, 1925 को हुई थी. यह भाजपा का वैचारिक गुरु रहा है.

27 सितंबर 1925 को नागपुर के महल इलाके में स्थित हेडगेवार के घर में RSS की नींव रखी गई थी, इसे एक कांग्रेसी ने ही शुरू किया था.

कहते हैं कि RSS ने भाजपा को एक उभरते हुए संगठन से एक राजनीतिक दिग्गज बनने में मदद की, क्योंकि कांग्रेस सरकार में RSS पर बैन लगा था

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS की नर्सरी से ही आते हैं, RSS से निकले नेता देश के 10 राज्यों में मुख्यमंत्री और 16 राज्यों में राज्यपाल हैं

भाजपा के कई वरिष्ठ नेता RSS के कार्यकर्ता और सक्रिय सदस्य रहे हैं, कई सालों से मोहन भागवत इस संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं

RSS के चीफ डॉ. मोहन भागवत के मुताबिक, 'संघ की योजना हर गांव में और हर गली में अच्छे स्वयंसेवक खड़े करना है'

अच्छे स्वयंसेवक का मतलब है- जिसका चरित्र शुद्ध हो, जो समाज और देश को अपना मानकर काम करता हो