अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है तो सतर्क हो जाइए क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स द्वारा SBI के ग्राहकों को फ्रॉड मैसेज भेजे जा रहे हैं.

इससे पहले ये जान लीजिए कि क्या है SBI Reward Points, इसे लेकर किस तरह का स्कैम हो रहा है. 

SBI रिवॉर्ड पॉइंट क्या है? रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो SBI द्वारा ग्राहकों को कुछ पॉइंट्स मिलते हैं. 

इन पॉइंट्स के जरिए ग्राहक रिचार्ज, ट्रैवलिंग या शॉपिंग कर सकते हैं. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की भी एक्सपायरी डेट होती है.

अगर इन्हें 24 महीने यानी 2 साल तक इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह एक्सपायर (Expire) हो जाते हैं. 

जानिए इस Scam के बारे में- बैंक ने कहा कि जालसाज SBI Reward Points रिडीम के लिए SMS और व्हाट्सएप पर APK लिंक भेज रहे हैं. जिन्हें खोलने पर खतरा हो सकता है. 

SBI ने स्पष्ट किया कि बैंक कभी भी SMS या Whatsapp पर लिंक या APK नहीं भेजता है. एपीके का मतलब एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK) है.

APK एक प्रकार का एप्लिकेशन फ़ाइल है जिसका उपयोग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में डिवाइस पर ऐप्स शेयर करने और इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है.

SBI अपने ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अज्ञात फ़ाइलों को डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी भी दे रहा है.

इस मैलवेयर से बैंकिंग क्रेडेंशियल यानी ग्राहक का नाम, पासवर्ड, स्मार्टकार्ड, टोकन या बायोमेट्रिक या अन्य पर्सनल जानकारी चुराई जा सकती हैं.