आखिर क्या है 'सिमर डेटिंग' जो जेनरेशन Z के बीच हो रही पॉपुलर, आप भी जान लीजिए

नई पीढ़ी, जिनमें खासकर जेनरेशन Z, अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा अलर्ट और सोच-समझकर कदम उठाती है.

वो किसी रिश्ते में जल्दी नहीं आते, बल्कि एक-दूसरे को अच्छे से जानने पर जोर देते हैं.

इस दौरान एक नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है, जिसे 'सिमर डेटिंग' कहा जाता है. सिमर डेटिंग में लोग धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने की प्रक्रिया अपनाते हैं.

इस प्रक्रिया में वे तुरंत रिलेशनशिप में नहीं आते, बल्कि आपसी समझ और इमोशनल बॉन्ड को बेहतर करने के लिए समय देते हैं.

इसका मुख्य फायदा ये है कि यह एक सुरक्षित तरीका है, जिससे रिश्ते में गलत फैसले लेने की संभावना कम होती है.

हालांकि, इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं. क्योंकि ये धीमी प्रक्रिया है, रिश्ते बीच में ही खत्म हो सकते हैं.

इसके अलावा, एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने से कभी-कभी कमियां सामने आ सकती हैं, जो रिश्ते में बाधा डाल सकती हैं.

सिमर डेटिंग वर्चुअल तरीकों से जुड़ने का एक तरीका है, लेकिन कई लोग इसे असल रिश्तों की तरह महसूस करते हैं, जो बाद में ऑफलाइन रिश्तों में बदल सकते हैं.

इस तरह, सिमर डेटिंग रिश्तों के प्रति एक नए दृष्टिकोण (Approach) का प्रतीक बन सकती है.